गुना के थाना राघौगढ़ क्षेत्र में मध्यरात्रि में परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को, डायल 112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल
गुना के थाना राघौगढ़ क्षेत्र में सदा कॉलोनी शिवालय मंदिर के पास परित्यक्त अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 04-01-2025 को रात्रि 12:20 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राघौगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक मनोज शिकरवार एवं पायलेट जयनारायण मीणा ने मौके पर पहुँचकर परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को संरक्षण मे लिया। थाना प्रभारी राघोगढ़ के प्रयासों से नवजात बच्ची को जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती करवाया गया। जहाँ चाइल्ड वार्ड में नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है।