Success Stories


सीधी में दंपति एवं एक साल के बालक का सहारा बनी डायल 112/100

थाना चुरहट क्षेत्र से अपने गांव जाने के लिए दंपति एवं एक साल के बालक को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112/100 एफआरव्ही ने घर तक पहुँचाया

      सीधी के थाना चुरहट क्षेत्र से दंपति एवं उनके एक साल के बालक को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 03-04-2025 को रात्रि 12:46 बजे प्राप्त हुई।

          सूचना प्राप्ति पर तत्काल चुरहट थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक आनंद सिंह बघेल पायलेट चंद्र देव पांडे ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दंपति संजीव सिंह पत्नी रंजना सिंह एवं उनके एक साल के बालक को चुरहट से अपने गाँव बड़खड़ा  जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। दंपति ने डायल 112/100 पर कॉल कर मदद मांगी थी ।

          डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से दंपति एवं बालक को बड़खड़ा गाँव पहुँचाया । देर रात सहायता करने के लिए दंपति द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपति अपने बालक का उपचार करवाने के लिए चुरहट आये थे।


By: mppolice on 2025-05-20 11:33:37.168