Success Stories


घर की राह भटके 12 साल के बालक को डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

रतलाम के थाना मानक चौक क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक में एक 12 साल का बालक मिला है जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 05-02-2025 को रात्रि 09:02 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मानक चौक थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक चन्द्रशेखर खटवड़ पायलेट मोहित टांकवाल ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की, परिजन की जानकारी मिल जाने पर पुलिस स्टाफ द्वारा सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया परिजन द्वारा डायल 112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक आयान पिता अजीज पठान अपने माता पिता के साथ अपनी मौसी के घर आया था जहां से निकल कर रास्ता भटक गया था ।


By: mppolice on 2025-03-13 12:52:57.243