बालाघाट के थाना कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह से निकल कर रास्ता भटके 12 साल के बालक को डायल-112/100 ने परिजन से मिलाया
बालाघाट के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर में एक 12 साल का बालक मिला है, जो अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 26-04-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक पोतन लाल चौधरी पायलेट विजय कामड़े ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की। डायल-112/100 स्टाफ द्वारा परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया। बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक अर्ज भालाधारे अपने परिजन के साथ बैतूल से शादी समारोह