Success Stories


70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को, डायल-112/100 स्टाफ ने सुरक्षित घर पहुंचाया

सागर थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र में देर रात घर की राह भटकी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को, डायल-112/100 स्टाफ ने सुरक्षित घर पहुंचाया

सागर के थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र में टेडिया मंदिर के पास रात्री मे एक वृद्ध महिला अपने घर की राह भटक गई है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 26-06-2025 को रात्रि 20:56 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अमित शुक्ला एवं पायलेट राजू सौरभ तिवारी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि वृद्ध महिला घर से निकल कर रास्ता भटक गई थी जिसे डायल-112/100 एफ़ आर व्ही स्टाफ द्वारा वृद्ध महिला से उसके परिजन के संबंध में जानकारी लेकर सुरक्षित परिजन के सुपुर्द किया।


By: mppolice on 2025-07-21 12:10:24.75