छतरपुर थाना सिविल लाईन क्षेत्र में 09 वर्षीय बालिका साथ छूट जाने से रास्ता भटकी,
छतरपुर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में श्रीराम कॉलोनी में एक 09 वर्षीय बालिका मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 03-06-2025 को रात्रि 09 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिविल लाईन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक तुलसी मौर्या एवं पायलेट केशव दास जोशी ने मौके पर पहुँचकर 09 वर्षीय बालिका को संरक्षण में लिया। डायल-112/100 जवानों ने बालिका से जानकारी लेने पर उसने बताया कि सटई हनुमान मंदिर दर्शन करने मौसी के साथ आई हुई थी । साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी हूँ। बच्ची द्वारा चँदला गाँव का नाम बताया गया।डायल-112/100 स्टाफ द्वारा गाँव में संपर्क किया गया । बालिका के परिजन हनुमान मंदिर के पास उसे ढूँढ रहे थे। डायल-112/100 स्टाफ बालिका को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर मंदिर पहुँचे। जहाँ बालिका द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।