Success Stories


बस में बैठकर पन्ना पहुँचकर रास्ता भटके 10 वर्षीय बालक को, डायल-112/100 जवानों ने परिजन से मिलाया

पन्ना के थाना कोतवाली क्षेत्र में सत्यम पैलेस के पास एक 10 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 17-03-2025 को शाम 06:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक फेरन सिंह एवं पायलेट सैफ खान ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। बालक से जानकारी लेने पर उसने बताया कि सिमरिया से बस में बैठ कर आ गया हूँ। बालक को क्षेत्र कि जानकारी ना होने से भटक रहा था । बालक से परिजन का संपर्क नंबर लिया। डायल-112/100 स्टाफ ने बालक अजय पिता लक्ष्मण नामदेव उम्र -10 वर्ष निवासी थाना सिमरिया को एफ़ आर व्ही वाहन से थाने लेकर आए। परिजन के आ जाने के बाद पहचान व सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया ।


By: mppolice on 2025-04-25 13:40:31.146