Success Stories


शहडोल में रात्रि के समय महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 112/100

थाना जैतपुर क्षेत्र से शहडोल जाने के लिए महिला को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112/100 एफआरव्ही ने घर तक पहुँचाया

          शहडोल के थाना जैतपुर क्षेत्र में बस स्टैंड से एक महिला को अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 10-04-2025 को रात्रि 09:28 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

           डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक संतोष सिंह धुर्वे, महिला आरक्षक मालती लता पटेल पायलेट तोहफिक खान ने मौके पर पहुँचकर बताया कि महिला रश्मि बैगा पति दुर्गेश बैगा को जैतपुर बस स्टैंड से शहडोल जाने के लिए रात्रि में कोई साधन नहीं मिल रहा था । महिला ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर सहायता मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से महिला को शहडोल पहुँचाया गया । देर रात सहायता के लिए महिला एवं महिला के परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।


By: mppolice on 2025-05-20 11:40:22.291